1400 प्रति व्यक्ति धार्मिक यात्रिओं से पाकिस्तान को जजिया नही वसूलने देंगे - तरुण चुघ

14 September, 2019, 6:32 pm

चण्डीगढ - भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरूण चुघ ने बयान जारी कर कहा की पाक्सितान द्वारा श्री गुरू नानक देव जी के 550 वें जन्म उत्सव पर करतारपुर साहिब काॅरिडोर के रास्ते दर्शन करने जाने वाले करोडों भारतीयों पर एंट्री फीस के रूप में 1400 रूपये प्रति व्यक्ति लगाने के प्रस्ताव की कटू आलोचना करते हुये इसे मुगलों के राज में लगने वाले ‘‘जजिया टैक्स’’ की बर्बरता करार दिया। पाकिस्तान के शसकों की मनोवृति शुरू से ही अन्य धर्मो के प्रति भेदभाव पूर्ण रही है।

चुघ ने कहा की करतारपुर काॅरिडोर निर्माण के लिये भारत सरकार की 70 वर्षों पहले की मांग पर सहमति देने के बाद उसके निर्माण से लेकर कई प्रकार के रोडें अटकाए जा रहे है। उन्होनें कहा की पहले सिर्फ सिख श्रद्वालुओं की अनुमति देने की बात करना , वीजा देने में शर्ते लगाने , वीजा देने की अवधि पर सवाल उठाना आदि कार्यो से पाकिस्तान करतारपुर साहिब काॅरिडोर के दर्शनों पर प्रश्न चिन्ह लगाने का कुत्सित प्रयास करता रहा है।

चुघ ने कहा की इस सबन्ध में भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने अपने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को साफ हिदायतें दी है की वो अपने सम्कक्ष पाकिस्तान के अधिकारियों से स्पष्ट कहे की श्री करतारपुर साहिब काॅरिडोर के रास्ते भारत से जाने वाले सभी गुरू नाम लेवा संगत को वहां जाने के लिये किसी भी प्रकार का कष्ट ना हो तथा पाकिस्तान द्वारा 1400 रूपये प्रति श्रद्वालुओ पर ठोके जाने वाला जजिया रूपी टैकस ना देना पडें।

चुघ ने पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान को अगाह करते हुये कहा की पाकिस्तान करोडों नानक नाम लेवा संगत को करतारपुर काॅरिडोर के रास्ते आने वाले श्रद्वालुओं के रास्ते में रूकावट डालने के प्रयासों से बाज आए।