दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी रामलीला में परशुराम का रोल करेंगे।

16 September, 2019, 8:09 pm

नई दिल्ली, 16 सितंबर। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी रामलीला में भगवान् परशुराम का रोल निभाएंगे। फिल्म कलाकार रजा मुराद कुंभकर्ण की भूमिका में नज़र आएंगे । नव श्री मानव धर्म रामलीला कमेटी में कई फिल्मी कलाकार आपको रामलीला में दिखाई देगे य़ 

कमेटी के मुख्य संरक्षक भोला नाथ विज ने कहा कि स्वामी अमरदेव ग्रांउड डेरावल नगर में 7 एकड़ के मैदान में भव्य रामलीला का मंचन किया जाएगा । 

खास बात ये हैं कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी परशुराम का रोल करेंगे । उन्होंने कहा कि मैं आज जिस मुकाम पर हूं । उसमें रामलीला का अहम स्थान हैं । अपनी बचपन की यादों को सांझा करते हुए वो बताते हैं कि हमनें अपने गांव में होने वाली रामलीलाओं में हिस्सा लिया हैं । तब लड़कियों के रोल करने के लिए कोई तैयार नही होता था । अपने गांव से चार किलोमीटर की दूरी पर होने वाली रामलीला में मुझे सबसे पहले कैकेयी का रोल मिला था । 

फिल्म कलाकार रजा मुराद ने कहा कि देश फूलों का गुलदस्ता हैं । यहां कृष्ण , करीम और करतार भी हैं । मेरे लिए तो भगवान राम की असीम कृपा हैं । मैं रामपुर का रहने वाला हूं । मुझे फिल्मों में पहला ब्रेक बाबू राम इशारा ने दिया । राम तैरी गंगा मैली हो गई ये फिल्म हिट रही । रामलीला फिल्म ने भी शानदार सफलता पाई । रजा मुराद ने कहा कि रावण एक विद्वान व्यक्ति था । लेकिन वो हमे एक सीख देता हैं कि किसी पराई औरत पर बुरी नजर नही रखनी चाहिए । उसके अंहकार का खात्मा रावण जैसा ही होता हैं ।