69 साल के हो गए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ,देशभर में मनाया गया जन्मदिन
17 September, 2019, 8:49 pm

Broadcast mantra
नई दि्ल्ली,17 सिंतबर । आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन हैं। पीएम मोदी आज 69 साल के हो गए । प्रधानमंत्री आज गुजरात में थे । सरदार सरोवर बांध पर नर्मदा नदी पर पूजा अर्चना की । कभी इस डैम के लिए प्रधानमंत्री ने अनशन किया था । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरूडेश्वर दत्त मंदिर गए और नमामि नर्मदा महोत्सव में हिस्सा लिया । बीजेपी पूरे गुजरात में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा शपथ के रीप में मना रही हैं । जिसमें पार्टी प्रमुख अमित शाह हिस्सा लेगे । इस दौरान सफाई अभियान चलाया जाएगा। और जरूरतमंदो के लिए रक्तदान किया जाएगा ।
दिल्ली में कृषि मंत्रालय के प्रागण में भारतीय अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा ने अपने सहयोगियाे के साथ पौधे लगाए ।