मंदी से निपटने के लिए कॉरपोरेट टैक्स घटाया गया । सेंसेक्स में 900 अंकों की उछाल

20 September, 2019, 12:32 pm

मंदी से निपटने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कंपनियों के लिए कॉरेपोरेट टैक्स घटाने का निर्णय लिया हैं । गोवा की राजधानी पणजी में जीएसटी कॉउसिंल की बैठक से पहले वित्त मंत्री ने मीडिया को कॉरपोरेट टैक्स घटाने के बारे में जानकारी दी । जिसका असर शेयर बाजार पर पड़ा . सेंसेक्स में 900 अंको का उछाल आया । 

वित्त मंत्री ने 1.45 लाख करोड़ रूपए का तोहफा कंपनियों को दिया हैं ।

टैक्स घटाने के नये बदलाव एक अध्यादेश के जरिए प्रभावी होंगे ।

घरेलू कंपनियों , नयी स्थानीय विनिमार्ण  कपंनियों को नया टैक्स 15.17 प्रतिशत देना होगा ।

मेक इन इंडिया को बढ़ावा 

इनकम टैक्स एक्ट 2019-20 में एक प्रभावी एक प्रावधान जोड़ा गया हैं । इस प्रावाधान के अनुसार 1 अक्टूबर या इसके बाद बनी कोई भी नई घरेलू कंपनी मैन्युफैक्चरिग में निवेश करती हैं तो उस पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा ।

घरेलू कंपनियों को कुछ शर्ता के साथ 22 फीसदी की दर से टैक्स पर इनकम टैक्स देना होगा । 

कैपिटल मार्केट में फंड के फ्लों को स्थायी बनाने के लिए भी प्रावाधान किया गया हैं ।