महाराष्ट और हरियाणा में विधानसभा के चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे । 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे ।

21 September, 2019, 12:42 pm

नई दिल्ली , चुनाव आयोग ने हरियाणा और महाराष्ट विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का एलान कर दिया हैं । महाराष्ट और हरियाणा में 21 अक्टूबर को नई विधानसभा के लिए वोट डाले जाएंगे । 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे । 

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्व हैं । 

महाराष्ट में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा और हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान होगा । पिछले विधानसभा चुनाव में महाराष्ट में बीजेपी को 122 सीटों पर जीत मिली थी । हरियाणा में भी बीजेपी ने अपने दम पर विजय हासिल की थी । दोनों राज्यों में बीजेपी दोबारा सत्ता में आने को तैयार हैं । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और महाराष्ट के मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडनवीस अपने राज्यों में यात्राओं का एक चरण पूरा कर चुके हैं । कांग्रेस दोनों राज्यों में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए जोर लगाएंगी । 

चुनाव आयोग के अनुसार हरियाणा की 90 सीटों के लिए 1.3 लाख EVM का इस्तेमाल होगा । और महाराष्ट में 1.8 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा । हरियाणा विधानसभा का टर्म 2 नवंबर को पूरा हो जाएगा । महाराष्ट विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को पूरा होगा । हरियाणा में 1.28 करोड़ मतदाता हैं जबकि महाराष्ट में 8.94 करोड़ मतदाता हैं । मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को अपने चुनावी खर्चे का ब्यौरा देना होगा ।

चुनाव आयोग ने राज्यों में उपचुनावों की तिथियों की भी घोषणा कर दी हैं । 23 सितंबर को उपचनावों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी । नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सिंतबर हैं ।

अरूणाचल प्रदेश की एक विधानसभा सीट, आसाम की 4. बिहार की 5, छतीसगढ़ की 1, गुजरात की 4, हिमाचल की 2, कर्नाटक की 15, केरल की 5, मध्यप्रदेश की 1,मेघालय की 1 ,उड़ीसा की 1, पुण्डेचेरी की 1, पंजाब की 4,राजस्थान की 2 , सिकिम्म की 2, तमिलनाडु की 2, तेलंगाना की 1 और उत्तरप्रदेश की 11 सीटों पर उपचुनाव होगा । बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा । कुल 64 सीटों पर उपचुनाव होगा ।