चौथी शिवालिक हिल ड्राईव कार रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

चंडीगढ़, 21 सितम्बर: यह रैली बिशप कॉटन स्कूल, शिमला से सम्बन्धित ओल्ड कॉटोनियन्स ऐसोसीएशन (ओसीए) (नॉर्दर्न चैप्टर) द्वारा आयोजित की गई।। यह रैली बिशप कॉटन स्कूल, शिमला से सम्बन्धित ओल्ड कॉटोनियन्स ऐसोसीएशन (ओसीए) (नॉर्दर्न चैप्टर) द्वारा आयोजित की गई।
इस मौके पर अपने भाषण के दौरान राणा सोढी ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने आशा जताई कि यह रैली क्षेत्र में मोटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगी। खेल मंत्री ने प्रशंसा करते हुए कहा कि हर साल पंजाब से बड़ी संख्या में प्रतिभागी इस रैली में भाग लेते हैं जोकि राज्य में इस खेल की बढ़ रही लोकप्रियता का संकेत है। यह भी बताने योग्य है कि यह रैली 165 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
इस मौके पर अन्य आदरणीयों के अलावा ओल्ड कॉटोनियन्स एसोसिएशन के प्रधान लैफ्टिनैंट कर्नल उपिन्दर सिंह गिल शामिल थे।