नये लेखकों को मंच दे रहा हैंRubric Publishing
.jpg)
नई दिल्ली , 21 सिंतबर । डिजिटल युग में पुस्तकें जनमानस की पंसद बनी हुई हैं । पेशेवर लेखकों के साथ नये लेखक अपने जीवन के अनुभवों को जनता के सामने ला रहे हैं । सूफी संगीत,योगा , आपसी संबधों को लेकर पुस्तके लिखी जा रही हैं । इसी कड़ी में दिल्ली के प्रेस क्लब में Rubric Publishing के बैनर तले छह किताबों का लोकार्पण किया गया । इसमें हैदराबाद की सोनाली की " कुछ कहानियां ऐसी भी " शामिल हैं ।
फ्लाइट लेफ्टिनेंट सोनाली शिरपूरकर बडकस ने भारतीय वायुसेना के तकनीकी विभाग में छह साल तक काम किया ।पेशे से इंजीनियर , सोनाली को बचपन से ही कहानी और कविता लेखन में रूचि हैं । लेखिका ने समाज की बदलती सोच को समावेश कर हर कहानी को एक नया मोड़ दिया हैं । हालांकि इस संग्रह की कहानियां काल्पनिक हैं । सोनाली ने समाज में व्याप्त रूढ़ियों पर तीखा प्रहार किया हैं । आपसी संबधों का जीवन में कितना महत्व हैं इसको रेखाकिंत करने की कोशिश की हैं ।
मुंबई की रहने वाली कनिका ने अपनी पुस्तक Growing Pain में अपने अनुभवों को जिक्र किया हैं । 3 साल की उम्र में ही उनको बड़े ऑपरेशन से गुजरना पड़ा था । जिसके चलते वो सात दिनों तक अस्पताल में भर्ती रही थी । कनिका ने टीएनएजर के पहले प्यार का जिक्र भी अपनी किताब में किया ।
इस कार्यक्रम में गौतम बेनेगल Gautam Benegal और लेखिका विनीता बख्शी Vinita Bakshi विशेष रूप से शामिल हुई ।