पटियाला फाउंडेशन ने ‘आई हेरिटेज’ प्रोजैक्ट के अंतर्गत ‘गो यूनेस्को’ के साथ मिलकर करवाई समाना के पुरातन स्थानों की विरासती सैर
22 September, 2019, 6:40 pm
समाना के नामकरण, कुतबुद्दीन एबक, तैमूर समेत बाबा बन्दा सिंह बहादुर द्वारा 1709 में समाना को ढाहने बाबत बताते हुए यहाँ सिख फ़ौजदार भाई फतह सिंह की नियुक्ति, 1742 में बाबा आला सिंह के अधीन और फिर 1761 में इसका अहमदशाह दुरानी के अधीन आने संबंधी बताते हुए इसकी और खोज करने पर ज़ोर दिया।