पीएम मोदी ने ओडिशा को दी विकास की सौगात
25 December, 2018, 2:00 am
पीएम नरेंद्र मोदी ओडि़शा के विकास को एक नई उड़ान दी है।उन्होंने भुवनेश्वर में आइआइटी कैंपस के साथ विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करते हुए कहा कि ओडिशा के विकास के लिए समर्पित भाव से काम करने का हमारा संकल्प, एक अहम पड़ाव पर पहुंचा है। इसी के तहत 14 हजार करोड़ रुपये की अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएं ओडिशा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं।